सिंगल यूज पॉलीथिन प्रबंधन के गुर सिखाए

ऋषिकेश(आरएनएस)।  राइंका आईडीपीएल में समर कैंप के सातवें दिन मंगलवार को प्रतिभागियों को सिंगल यूज पॉलीथिन प्रबंधन के गुर सिखाए गए। वक्ताओं ने सिंगल यूज पॉलीथिन से होने वाले नुकसान के बारे में छात्रों को जागरूक किया। मंगलवार को राइका आईडीपीएल में समर कैंप के सातवें दिन विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया। वरिष्ठ अध्यापक दिवाकर नैथानी ने कहा कि सिंगल यूज पॉलिथीन पर्यावरण के लिए अत्यंत ही हानिकारक है। क्योंकि इसको सड़ने या गलने में हजारों वर्ष लग जाते हैं। यह पर्यावरण को प्रदूषित करता है। इसलिए सिंगल यूज पॉलिथीन का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए। यदि आवश्यकता है तो इसका निस्तारण इको ब्रिक बनाकर किया जा सकता है। पीटीए सचिव हरेंद्र सिंह राणा ने कहा कि यदि हम अपनी आदतों में सुधार करते हैं, तो सिंगल यूज पॉलीथिन का उपयोग नहीं के बराबर होगा। हमें बाजार से सामान लेने जाते समय कपड़े से निर्मित थेलो का उपयोग करना चाहिए। मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य ललित कुमार चौहान, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता, सुनीता पंवार, राजेश नेगी, विनाद पंवार, सरोज गुप्ता, मीनाक्षी, विकास, नंदनी बड़थ्वाल, ईशा, मनीषा आदि उपस्थित रहे।