सिंगल यूज प्लास्टिक पकड़ने के दौरान नोकझोंक

रुड़की। सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ कार्रवाई के दौरान दुकानदारों की निगम की टीम के साथ नोकझोंक हुई। टीम ने 25 किलो पॉलीथिन जब्त की। अतिक्रमण, गंदगी रोकने और सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक के लिए निगम ने टीम गठित की है। नगर आयुक्त विजय नाथ शुक्ला के निर्देश पर निगम टीम ने सोमवार को अभियान चलाया। इस दौरान लोगों को जागरूक करने के साथ ही प्लास्टिक को जब्त किया। टीम ने प्रेम मंदिर रोड, मलकपुर चुंगी रोड, आदर्श नगर क्षेत्र में अभियान चलाया। इस दौरान टीम के साथ कई जगह व्यापारियों की नोकझोंक भी हुई। कई दुकानदारों का कहना था कि कौन सा प्लास्टिक का आइटम बैन है और कौन सा नहीं उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। टीम ने सत्रह लोगों ने 9300 के चालान काटे। इस दौरान 25 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त किया गया। टीम में विपिन शर्मा, अवधेश, राहुल, अमन, सूर्य मोहन, सागर आदि मौजूद रहे।