
ऋषिकेश(आरएनएस)। नगर पालिका डोईवाला क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान जारी है। क्षेत्र में एक वाहन से सिंगल यूज़ प्लास्टिक की बिक्री करते हुए एक व्यक्ति से पांच किलो से अधिक सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त किया गया और पांच हजार का जुर्माना वसूला गया। शनिवार को नगर पालिका की टीम ने भानियावाला क्षेत्र में अभियान चलाया। टीम को क्षेत्र में बाइक से सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री करते हुए एक युवक दिखा। जिससे लगभग 5 से 6 किलोग्राम सिंगल यूज़ प्लास्टिक जब्त किया गया और पांच हजार का जुर्माना आरोपित किया गया। निरीक्षण दल ने आरोपी को भविष्य में सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग एवं बिक्री न करने की सख्त हिदायत दी। पालिका के मुख्य सफाई निरीक्षक सचिन रावत ने बताया कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर्यावरण और जनस्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है, जिसके चलते शासन के निर्देशों के तहत इसके उपयोग, भंडारण और बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आगे भी कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। प्रशासन ने क्षेत्र के व्यापारियों और आम नागरिकों से अपील की है कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक के स्थान पर पर्यावरण-अनुकूल विकल्पों का उपयोग करें और स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण बनाए रखने में सहयोग करें।


