सिंचाई विभाग मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन का प्रांतीय अधिवेशन सम्पन्न

अल्मोड़ा। मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन ऑफ सर्किल ऑफिसेज, सिंचाई विभाग उत्तराखंड का दसवां प्रांतीय अधिवेशन शुक्रवार को शक्ति सदन, अल्मोड़ा में आयोजित हुआ। अधिवेशन के प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य अभियंता अल्मोड़ा संजीव कुमार श्रीवास्तव, अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य अभियंता यांत्रिक के प्रतिनिधि अधिशासी अभियंता रितिका पाल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में अधीक्षण अभियंता जावेद अनवर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त कर्मचारी भुवन चंद पंत भी शामिल हुए। अधिवेशन की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष पूर्णानंद नौटियाल ने की जबकि संचालन प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र सिंह नगरकोटी ने किया। इस अवसर पर मंडल कार्यालयों के स्वीकृत पदों को यथावत रखने, जिन जनपदों में मंडल कार्यालयों के लिए शासकीय भवन उपलब्ध नहीं हैं वहां नए भवन निर्माण करने और समूह-ख के अधिकारियों का जीएफ स्वीकृत करने का अधिकार अधीक्षण अभियंता को देने जैसी प्रमुख मांगें रखी गईं। मुख्य अतिथि संजीव कुमार श्रीवास्तव ने सभी मांगों पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए उन्हें शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया।