सिम की केवाईसी के चक्कर में 3.85 लाख रुपये गंवाए

देहरादून(आरएनएस)।   दून निवासी एक व्यक्ति ने साइबर ठग के झांसे में आकर 3.85 लाख रुपये गंवा दिए। आरोपी ने सिम की केवाईसी के लिए कुछ जानकारी ली थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुंठी ने बताया कि देवेंद्र सिंह निवासी आरकेडिया ग्रांट देहरादून ने तहरीर दी कि 18 दिसंबर को उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आया था। कॉल करने वाले ने स्वयं को जियो कंपनी का प्रतिनिधि बताया। उसने कहा कि आप का सिम जल्दी ही बंद हो जाएगी। सेवा जारी रखने के लिए उन्हें सिम की केवाईसी करानी पड़ेगी। इसके बाद आरोपी ने उनसे जियो एप पर 10 रुपये का रीचार्ज करवाया। कहा कि सत्यापन के लिए एक फार्म में आप की सभी जानकारी चाहिए। जानकारी देने के बाद उनको एसबीआई खाते से रुपये करने का मेल मिला। उनके खाते से अलग-अलग किश्तों में कुल 3.85 लाख रुपये दूसरे खाते में ट्रांसफर किए। बाद में उन्होंने संबंधित नंबर की डीटेल निकाली तो वो साइबर ठग का निकला। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।