सिलगढ़ महोत्सव में दर्शन के गीत गूंजे
रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। सिलगढ़ महोत्सव के दूसरे दिन लोकगायक दर्शन फर्सवाण व गीत गंगा की टीम की सुंदर प्रस्तुतियों ने समा बांधे रखा। देर सांय तक दर्शक महोत्सव का आनंद लेते रहे।इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि एवं जिलाध्यक्ष महावीर पंवार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर मेले में लगे सरकारी विभागों एवं लोकल उत्पादकों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण कर उद्घाटन भी किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लोक गायक दर्शन फर्सवाण की प्रस्तुति नंदा की स्तुति, झुमक्याली गीत नृत्य, सुमन सिंह रौथान की सान जग्गी की प्रस्तुति, विक्रम कप्रवान की बॉर्डर पर तैनात सैनिकों को समर्पित मार्मिक गीत, विजय पंथ के जय बाबा केदार, रेखा उनियाल का जागर खूब आकर्षक बनी। दर्शकों ने देर सांय तक महोत्सव का आनंद लिया। इससे पहले बीते दिन महोत्सव का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने किया। बुधवार को कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेशकार्य समिति सदस्य त्रिलोक सिंह रावत, वीर सिंह रावत पूर्व अध्यक्ष सिलगढ़ समिति, ओम प्रकाश बहुगुणा, केएस पंवार संयोजक, दरम्यान जाखवाल, महावीर केंतुरा, महामंत्री दीपक रावत, शेरूलाल निरंकारी, मेहरबान नेगी, लीलानंद थपलियाल आदि मौजूद थे। संचालन महामंत्री दीपक रावत ने किया।