सिडकुल में स्कूल और घर में चोरी, केस दर्ज

हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में अलग-अलग दो स्थानों पर आरोपियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने दोनों ही मामलों में मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के एक निजी स्कूल में चोरों ने फर्नीचर, पंखे और बिजली की मोटर पर हाथ साफ कर दिया। स्कूल की प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि स्कूल में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। स्कूल प्रबंधक पल्लवी अरोड़ा ने कहा कि 9 जनवरी की रात उनके स्कूल के कक्ष में लगे पंखों को चोरों ने चोरी कर लिया। स्कूल में मेंटेनेंस का कार्य कर रहे मिस्त्री की मशीन और अन्य सामान चोरी हो गया। चोरी का पता सोमवार को चला, जब स्कूल में पहुंचे तो कक्षाओं की छत के पंखे गायब थे। स्कूल की प्रबंधक का कहना है कि तीन दिन पहले भी उनके विद्यालय से कंप्यूटर और अन्य सामान चोरी कर लिया गया था। वहीं रावली महदूद निवासी हिमांशु पाल पुत्र रामनाथ पाल के घर से एक लैपटॉप चोरी हो गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।