21/05/2024
कंपनी में लगी आग, काबू करने में लग गए 15 घंटे
हरिद्वार(आरएनएस)। सिडकुल थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात पंखे और पंखों के पुर्जे बनाने वाली कंपनी में भीषण आग लग गई। कंपनी में आग लगने के बाद काम कर रहे कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। मौके पर आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलने पर पहुंची फायर टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मंगलवार दोपहर को आग को पूरी तरह काबू किया। आग काबू करने में 15 घंटे का समय लग गया।
सोमवार देर रात करीब 10 बजे पंखों का निर्माण करने वाली कंपनी केकेजी में अचानक आग लग गई। कंपनी में आग की लपेट उठती देख कर्मचारी कंपनी से बाहर आ गए। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम और फायर विभाग को दी गई।