अल्मोड़ा शटल सेवा को पार्किंग नहीं देने पर सभासद मोनू और नगरपालिका आमने-सामने

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा नगर में विकास भवन से लक्ष्मेश्वर होते हुए बाजार के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से वाहन सेवा शुरू की है जिसमें नगर या दुर्गम क्षेत्र से आने वाले वरिष्ठ नागरिकों को आने जाने में सुविधा रहे। शिखर तिराहे की पार्किंग से विकास भवन तक यह शटल सेवा चल रही है। शुक्रवार पूर्वाह्न गाड़ी जब शिखर तिराहे के पास पार्किंग में खड़ी करने पर पार्किंग मालिक द्वारा आपत्ति की गई तो सभासद अमित साह (मोनू) द्वारा इस पर नाराजगी और आपत्ति व्यक्त की गई। मामले को लेकर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी के साथ बहस भी हुई, यह बात निकली कि नगर पालिका जिलाधिकारी के आदेश का पालन नहीं कर रही है। शटल सेवा वाहन को पार्किंग की जगह नहीं देने पर सभासद अमित ने आंदोलन की चेतावनी दे डाली। वहीं व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह ने कहा कि यह एक समाज सेवा का काम है, इसमें पालिका ने सहयोग करना चाहिए। यहाँ मौके पर सभासद अमित साह (मोनू), व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, टैक्सी यूनियन के सचिव नीरज पवार, अधिशासी अधिकारी, महेंद्र यादव, यातायात प्रभारी गणेश हरड़िया, जीवन सामंत आदि मौजूद रहे।