शटरिंग का सामान चोरी, केस दर्ज

हरिद्वार(आरएनएस)।  हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर से शटरिंग का सामान चोरी हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। श्यामपुर एसओ नितेश शर्मा के मुताबिक एसपी सिघंला कंस्ट्रक्शन के सुरक्षा अधिकारी राजेश सिंह नेगी ने शिकायत कर बताया कि उनकी कंपनी हरिद्वार बाईपास रिंग रोड का निर्माण कार्य कर रही है। 14 अप्रैल की शाम अंजनी पोस्ट पर कार्य समाप्त करने के बाद सरिया, सैट रिग प्लैट व अन्य सामान वहीं छोड़ कर कर्मचारी चले गए थे। रात में चोरों ने सामान चोरी कर लिया। अगले दिन सुबह पहुंचने पर सामान चोरी होने का पता चला। इधर हरिद्वार नजीबाबाद हाईवे निर्माण की कार्यदायी संस्था के प्लांट इंचार्ज आकाश दीप निवासी दक्षिणी भूपा रोड नई मंडी जनपद मुजफ्फरनगर यूपी ने शिकायत कर बताया कि 12 अप्रैल की रात रसियाबड़ के पास साइट से शटरिंग का सामान और सरिया चोरी हो गया था। अब फिर से 15 अप्रैल की रात रसियाबड़ के पास से ही शटरिंग का सामान और सरिया आदि चोरी कर लिया गया। जिससे कार्य भी रुक गया। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version