शुक्रवार को भी धरने पर बैठे लक्सर के लेखपाल

रुड़की(आरएनएस)। प्रतापपुर के हल्का लेखपाल से मारपीट के आरोपी ग्राम प्रधान व उसके परिजनो की गिरफ्तारी न होने से नाराज लेखपाल संघ ने शुक्रवार को दोबारा धरना शुरू कर दिया। पूर्व में लक्सर पुलिस ने तीन दिन के भीतर आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन देकर धरना खत्म कराया था। इसी 11 जून को सीएम पोर्टल पर हुई एक शिकायत की जांच के लिए प्रतापपुर गए हल्का लेखपाल अंजू कुमार के साथ प्रधान रौनिक कुमार, उनके भाई रवि व पिता राजकुमार ने मारपीट की। लेखपाल ने इसका मुकदमा दर्ज कराया था। बाद में लेखपाल संघ तीनों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गया था। पुलिस ने तीन दिन में कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना खत्म कराया था। मगर गिरफ्तारी नहीं हुई। इससे नाराज लेखपाल संघ ने शुक्रवार को दोबारा से कार्य बहिष्कार करते हुए तहसील परिसर में धरना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि इस बार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही वे धरना खत्म करेंगे। धरने पर योगेंद्र राणा, सचिन कुमार, गोविंद कुमार, जितेंद्र कुमार, लेखचंद गुप्ता, राहुल कुमार, संदीप कुमार, उम्मेद सिंह नेगी आदि लेखपाल मौजूद रहे। उधर, कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि पुलिस की दो टीम आरोपियों के पीछे लगाई गई हैं। जल्दी ही उनकी गिरफ्तारी होगी।

error: Share this page as it is...!!!!