श्री भाट ब्राह्मण समाज कल्याण सभा की बैठक संपन्न

आरएनएस राजगढ़। श्री भाट ब्राह्मण समाज कल्याण सभा की बैठक अध्यक्ष विजय सिंह भारद्वाज की अध्यक्षता में राजगढ़ पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में संपन्न हुई। बैठक में ब्राह्मण समाज कल्याण बोर्ड के सदस्य सुनील शर्मा विशैष रुप से उपस्थित रहे। बैठक में सचिव अरुण देव, वशिष्ठ कृष्ण दत्त शर्मा, वेद प्रकाश शर्मा, रवि दत्त शर्मा, अमित शर्मा, गोपाल दत्त शर्मा उपस्थित रहे।

श्री भाट ब्राह्मण समाज कल्याण सभा के अध्यक्ष विजय सिंह भारद्वाज ने भाट बिरादरी का ओबीसी सर्टिफिकेट जिससे प्रतिवर्ष पूरी प्रक्रिया के साथ नवीकरण किया जाता है, उसकी समय अवधि को कम से कम 5 वर्ष या उससे अधिक करने की सरकार व विभाग से मांग रखी। सुनील शर्मा ने कहा कि इस विषय को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल गत वर्ष मुख्यमंत्री से मिला था, मगर इसमें अभी तक कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं हो पाई है इसलिए इस मामले को एक बार पुनः सरकार के समक्ष उठाया जाएगा। बैठक के दौरान क्षेत्र के सभी ब्राह्मणों को शजरा नसब रिकॉर्ड के अनुसार भाट जाति को दुरुस्त करवाने के लिए सभी को आदेश दिए गए ताकि भविष्य में हमें किसी भी तरह की समस्याओं का सामना न करना पड़े और सभी के राजस्व रिकार्ड में ब्राह्मण के स्थान पर भाट दर्ज किया जा सके।