श्री समूह ने दिया शहीद की विधवा को निशुल्क सीमेंट
रुड़की। लक्सर के अकबरपुर ऊद गांव में श्री समूह की सीमेंट बनाने वाली यूनिट लगी हुई है। सोमवार में सीमेंट फैक्ट्री के परिसर में शहीद सैनिकों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। एसडीएम लक्सर वैभव गुप्ता ने कार्यक्रम की शुरुआत की। श्री समूह की लक्सर यूनिट के अतिरिक्त महाप्रबंधक आलोक मोरोलिया ने बताया कि ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले देश के शहीद जवानों के परिवार अगर मकान बनाते हैं, तो संस्था उन्हें सीएसआर फंड से निशुल्क सीमेंट उपलब्ध कराने की योजना चला रही है। बताया कि अभी तक कई शहीदों के परिवार इस योजना का लाभ ले चुके हैं। इसके बाद यूनिट की तरफ से एसडीएम गुप्ता ने सेना के शहीद वारंट ऑफिसर मुरली सिंह की पत्नी पार्वती सिंह को 720 बोरे (360 कुंतल) सीमेंट निशुल्क उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम के आयोजन में अश्विनी शर्मा, नितिन कुमार का भी सहयोग रहा।