श्रमिक ने फंदे पर लटककर जान दी

रुद्रपुर(आरएनएस)। किराये पर रह रहे एक श्रमिक ने फंदे से लटककर जान दे दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। एसएसआई हरविंदर कुमार ने बताया कि मंगलवार देर शाम सिद्ध गर्व्यांग गांव में युवक के पंखे के सहारे फंदे से लटककर जान देने की जानकारी मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंच युवक को नीचे उतारा और सामुदायिक अस्पताल लाए। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की पहचान बृजेश कुमार (26) पुत्र रामविलास निवासी सोहनी बलई, मोतीपुर, जिला बहराइच यूपी के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि युवक अपने चार अन्य साथियों के साथ सिद्ध गर्व्यांग लक्ष्मी झाले में एक माह से किराये के कमरे में रह रहा था। वह सिडकुल की एक कंपनी में मजूदरी कर रहा था। कोतवाल भूपेंद्र बृजवाल ने बताया कि बृजेश साथियों समेत एक दिन पहले नैनीताल गया था। मंगलवार को लौटा था। साथी फैक्ट्री में चले गए थे। शाम को लौटे तो बृजेश लटका मिला। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। आत्महत्या का कारण साफ नहीं हो पाया।