श्रमिक कार्ड बनाने को लेकर श्रम विभाग कार्यालय के बाहर मजदूरों का हंगामा

देहरादून। श्रमिक कार्ड बनाने में देरी को लेकर मजदूरों ने अजबपुर स्थित श्रम विभाग कार्यालय के बाहर हंगामा किया। मजदूरों ने आरोप लगाया कि कई दिन चक्करक लगाने के बाद बाद भी कार्ड बनाने का नंबर नहीं आ रहा है। 1 दिन में 70 महिला और 70 पुरुष श्रमिकों को सुबह टोकन वितरित किए जा रहे हैं। टोकन के आधार पर ही मजदूरों के श्रमिक कार्ड बनाए जा रहे हैं। रोज की तरह बुधवार सुबह भी श्रमिकों की भीड़ श्रम कार्यालय में लगी थी। टोकन को लेकर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। टोकन बांटे जा चुके थे। तभी बिना टोकन के एक युवक लाइन में घुसने लगा। जिसको लेकर लोगों ने हंगामा किया। श्रमिकों का आरोप है कि लोग सुबह से लाइन पर लगे हैं लेकिन उसके बावजूद भी कुछ श्रमिक साठगांठ कर लाइन के बीच में आकर अपना कार्ड बनवा रहे है।
कावली रोड निवासी श्रमिक राजेश कुमार ने बताया कि वह सुबह से टोकन लेकर लाइन पर लगे थे, लेकिन बीच में एक अन्य मजदूर आ गया जिसका कार्ड बनाया जा रहा है। महिला शकुंतला देवी ने बताया कि वह सुबह टोकन लेकर लेकर लाइन पर लगी है दोपहर 2:00 बजे तक उनका नंबर नहीं आया है। एक दिन पहले भी आकर वापस जा चुकी हूं।