श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार देने पर जोर

चमोली(आरएनएस)।  बदरीनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य सुरक्षा और आपातकालीन स्थिति पर सभी‌ आश्रम, धर्मशालाओं और अस्पतालों में प्राथमिक उपचार और उपकरण रखने पर सहमति बनी है। बदरीनाथ थानाध्यक्ष नवनीत भंडारी ने बताया बदरीनाथ में सभी‌ आश्रमों, धर्मशाला प्रबंधकों के साथ शनिवार को आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए त्वरित और प्रभावी सेवा उपलब्ध कराने पर सहमति बनी है। थानाध्यक्ष ने बताया बदरीनाथ में सभी अस्पतालों, आश्रमों और धर्मशालाओं के साथ मिलकर एक प्राथमिक उपचार किट में आवश्यक दवाएं शामिल होंगी। इससे तुरंत चिकित्सा सहायता प्रदान की जा सकेगी। बैठक में इस बात पर भी सहमति बनी कि सभी आश्रमों और धर्मशालाओं में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और ऑक्सीमीटर अनिवार्य रूप से रखे जाएगे। आपसी सहयोग पर यह व्यवस्था की जाएगी। अगर किसी धर्मशाला में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की आवश्यकता होती है, तो आस-पास के धर्मशालाओं के प्रबंधक आपसी सहयोग से श्रद्धालुओं को तुरंत सहायता उपलब्ध कराएंगे। बदरीनाथ क्षेत्र में मौजूदा समय में 55 आश्रम और 55 धर्मशालाएं हैं। इनमें से 6 धर्मशालाओं में पहले से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध हैं। पुलिस की पहले पर स्वास्थ्य सुरक्षा बैठक में सभी आश्रम धर्मशाला प्रबंधकों ने जल्द से जल्द अधिक से अधिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।


Exit mobile version