शॉर्ट सर्किट से बैंडेज फैक्ट्री में आग लगी

काशीपुर। शॉर्ट सर्किट से बैंडेज फैक्ट्री में आग लग गई। फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आग से लाखों रुपये का नुकसान बताया गया है। फैक्ट्री स्वामी ने तहसील प्रशासन को सूचना दे दी है। गुरुवार को ग्राम रहमापुर स्थित माहम सर्जिकल फैक्ट्री के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने गोदाम में रखे बैंडेज, कॉटन आदि के तैयार पैकेट, रूई एवं दो मशीनों को जलाकर खाक कर दिया। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फैक्ट्री स्वामी डॉ. शमीम अहमद ने बताया कि आग से दो मशीन जल गई हैं। साथ ही लाखों का तैयार और कच्चा माल जल गया है। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version