शॉर्ट सर्किट से पांच दुकानें जलकर राख

ऋषिकेश। हरिद्वार मार्ग स्थित बड़ी सब्जी में शॉर्ट सर्किट से पांच दुकानों में आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने सवा दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बिजली के ट्रांसफार्मर में शॉट सर्किट से दुकानों में आग की चिंगारी पहुंची। आग से दुकानों में रखा सामान राख हो गया।
बुधवार मध्यरात्रि करीब सवा एक बजे के आसपास फायर कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि हरिद्वार मार्ग स्थित बड़ी सब्जी के बाहर दुकानों में आग लग गई है। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की लपटें ऊंची उठती दिखाई दे रही थीं। दो वाहनों की मदद से फायर ब्रिगेड ने करीब सवा दो घंटे में आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकानों में रखा सामान जलकर राख हो गया था। अग्निशमन प्रभारी बीरबल ने बताया कि दुकान के पास बिजली का ट्रांसफार्मर है। इसमें शॉर्ट सर्किट होने से दुकान में आग की चिंगारी पहुंची। घटना की जांच की जा रही है।


Exit mobile version