शोपियां में एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया
श्रीनगर,07 अक्टूबर (आरएनएस)। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों एवं आतंकवादियों के मध्य रातभरी चली मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस के एक प्रवक्ता की माने तो, आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना प्राप्त होने के पश्चात सुरक्षा बलों ने मंगलवार शाम जैनापोरा इलाके के सुगान गांव में तलाश अभियान प्रारम्भ किया था। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने से अभियान मुठभेड़ में बदल गया।
आतंकवादियों से पुलिस ने आत्मसमर्पण करने को बोला था। पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, 12 घंटे से अधिक समय तक चली मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को पुलिस ने आत्मसमर्पण करने को कहा था,
किन्तु उन्होंने ऐसा करने से इंकार कर दिया जिसके बाद उन्होंने गोलियां चलाना शुरू कर दी एवं इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी मौत के घाट उतर गए।
उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की पहचान की जा रही है और उनके संगठन के संबंध में मालुम किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, इससे पहले जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीआरपीएफ के एक दल पर आतंकी हमला हुआ थास जिसके पीछे पाक स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाथ माना जा रहा है। इस आतंकवादी हमले में सीआरपीएस के दो कर्मी शहीद हो गए, जबकि अन्य 3 गंभीर रूप से जख्मी हो गए।