शिविर में 41 दिव्यांगों को बांटे सहायता उपकरण

हल्द्वानी(आरएनएस)।  समग्र शिक्षा नैनीताल की ओर से मंगलवार को सीआरसी नगर क्षेत्र में सहायता उपकरण वितरण शिविर लगाया गया। इस दौरान एलिम्को कानपुर के सहयोग से 41 दिव्यांग बच्चों को दिव्यांग सहायता उपकरण बांटे गए। शुभारंभ समग्र शिक्षा के जिला समन्वयक मदन मोहन जोशी और डायट प्रवक्ता डॉ. सुमित पांडे ने किया। एलिम्को कानपुर के विशेषज्ञ डॉ. अमित कुमार, डॉ. निश्चय कुमार ने दिव्यांग बच्चों को सहायता उपकरण के प्रयोग और उनके रखरखाव के बारे में जानकारी दी। प्रवक्ता डॉ. सुमित दिव्यांग बच्चों को बताया कि प्रमाण पत्र बन जाने के बाद छात्रवृतियां, पेंशन की सुविधा के साथ ही बसों और ट्रेनों के किराए में छूट मिलती है। प्रभारी बीईओ हल्द्वानी अंशुल बिष्ट ने बताया कि शिविर में नौ दिव्यांग बच्चों को व्हीलचेयर, तीन को ट्राई साइकिल, नौ को रोलेटर, नौ को कैलीपर शूज, एक को सेरेब्रल पाल्सी चेयर, एक को सुगम छड़ी, चार को क्रच एल्बो और सात बच्चों को कान की मशीन प्रदान की गई। यहां सीआरसी समन्वयक हरीश बिष्ट, गीता आर्य, भावना कांडपाल, गिरिजा शंकर लोशाली, मुकुल जोशी, अफरोज बानो, हेमा पंत, विनीता दिवाकर, लक्ष्मी गुप्ता, मंजू देवी आदि रहे।