शिविर में लोगों की समस्याओं का किया निस्तारण
नई टिहरी। राजकीय इंटर कालेज चाका में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विधिक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पहुंचे लोगों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव व सिविल जज सीनियर डिवीजन ममता पंत ने शिविर में लोगों को विभिन्न प्रकार के कानूनों से सम्बंधित जानकारी दी। अधिवक्ता राजपाल मिंया ने मोटर अधिनियम तथा नाबालिग से संबंधित कानूनों की विस्तृत जानकारी दी। जिला स्तरीय विभागों की ओर से स्टॉल लगाकर सरकार की योजनाओं की लोगों को जानकारी दी गई। एसडीएम नरेन्द्रनगर देवेन्द्र नेगी ने कहा कि सरकार की ओर से जनता की समस्याओं के समधान के लिये समय-समय पर क्षेत्रों में इस तरह के शिविर लगाये जाते हैं, ताकि लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया जा सके। उन्होंने लोगों से शिविर पहुंचकर अपनी समस्या रखने को कहा। मौके पर गजा तहसीलदार रेनू सैनी, ब्लॉक प्रमुख नरेन्द्रनगर राजेन्द्र सिंह भंडारी, सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।