शिविर में लगाई गढ़वाली पकवानों की प्रदर्शनी

चमोली। राजकीय बालिका इंटर कालेज में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय स्वयं सेवा का विशेष शिविर शनिवार को संपन्न हो गया है। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा गढ़वाली पकवानों की प्रदर्शनी लगाई। इस दौरान शिविर में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्वयंसेवियों को सम्मानित किया गया। विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि दुग्ध संघ के पूर्व अध्यक्ष धन सिंह नेगी, प्रसिद्ध उद्यमी बीरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि समाज सहित देश सेवा का जज्बा ऐसे विशेश शिविरों के माध्यम से बच्चों में जागृत होता है। स्वागत गीत के बाद शुरू हुए कार्यक्रम में बच्चों ने ढाई किलो की किताब जब उठाती हूं तो मैं उठती नहीं उठ जाती हूं जैसे नृत्य गीत के माध्यम से गणित विषय की सरलता और गणित के बिना कुछ संभव नहीं है को बताया। वहीं जागरों के माध्यम से पहाड़ की परंपरा को सामने रखा। महिला मंगल दल पाडली और जाख ने भी कार्यक्रम किए। इस दौरान पहाड़ में बनाए जाने वाले झंगोरे की खीर, रोट, अरसे, दाल की पकोड़ी सहित कई मोटे अनाजों से बने पकवानों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। कार्यक्रम में जीआईसी के प्रधानाचार्य गिरीश डिमरी, एनएसएस प्रभारी निमिलता नेगी, बाल विकास की सुपरवाइजर प्रियंका नौटियाल, हरीश चौहान आदि मौजूद थे।


Exit mobile version