शिवालिक नगर बाजार से अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग

हरिद्वार। शिवालिक नगर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष विभास सिन्हा ने क्षेत्र से अतिक्रमण हटाए जाने की मांग की है। विभास सिन्हा ने कहा कि बीते सोमवार एसडीएम पूरण सिंह राणा ने पालिका क्षेत्र का निरीक्षण कर अतिक्रमण हटाने का आदेश दिए थे। एसडीएम के आदेशों के बावजूद अभी तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। विभास सिन्हा ने कहा कि शिवालिक नगर न्यू कंपलेक्स की पार्किंग में कुछ लोगों ने रेहड़ी लगाकर सामान बेचना शुरू कर दिया है। दुकानदार मसाले वाली फास्ट फूड खाना आदि बेचते हैं। फास्ट फूड के साथ लोग गाड़ी में चोरी छिपे शराब भी पीते हैं। गाड़ियां हटाने को लेकर लड़ाई झगड़ा, हो हल्ला और लड़ाई झगड़ा होने से कॉम्प्लेक्स में आने वाले ग्राहकों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। कॉम्प्लेक्स का माहौल खराब हो रहा है। व्यापार पर भी खराब असर पड़ रहा है। अतिक्रमण पर नगर पालिका की और से भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिससे अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। अतिक्रमण हटाने को लेकर लोगों ने एसडीएम पूरण सिंह राणा को अवगत कराया था। एसडीएम ने गैस प्लांट चौकी व नगर पालिका के अधिकारियों  को अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे। एसडीएम के आदेशों के बावजूद सभी जगह पर अतिक्रमण बरकरार है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द से अवैध अतिक्रमण हटाया जाए। जिससे व्यापारियों व ग्राहकों को सुविधा मिल सके।

error: Share this page as it is...!!!!