
नई टिहरी(आरएनएस)। श्रीमन नारायण कथा समिति की ओर से बौराड़ी गीता भवन में आयोजित शिव महापुराण में रविवार को शिव और पार्वती विवाह की झांकी निकाली गई। झांकी गणेश चौक से शिव मंदिर तक निकाली गई। मंदिर और कथा स्थल पर शहर के नागरिकों ने शिव-पार्वती बारात का स्वागत किया। साथ ही वह सभी बाराती बनकर इसका हिस्सा भी बने। गणेश चौक स्थित शिव मंदिर में बारातियों का स्वागत अनसूया प्रसाद नौटियाल ने किया। समिति के अध्यक्ष हरिकृष्ण लंबा, सचिव कुलदीप पंवार ने बताया कि बारात को पूरे नगर के मुख्य बाजार में घूमने उद्देश्य से सनातन का प्रचार और शहर में शांति और सौहार्द बनाना था। इसके बाद कथावाचक रमेश ने अपनी माता सहित शिव-पार्वती विवाह के नाम पर स्थानीय लोगों के साथ स्व.बचन सिंह नेगी स्मृति वन वाटिका में तेजपत्ता,अमरूद, गिलोय, पीपल के पौधे रोपे। इस मौके पर शिवराज सजवाण, राकेश लंबा, चंद्र मोहन, जयप्रकाश पांडेय, जगदीश नेगी, दर्शन लाल उनियाल, महेंद्र बिष्ट, विजय सेमवाल, राजेंद्र सजवाण, उर्मिला राणा, रजनी बिष्ट, रेनू रीना, सरिता, नीलम आदि मौजूद थे।