शिशु विद्या मंदिर में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

अल्मोड़ा। शुक्रवार को शिशु विद्या मंदिर शिवाजी नगर, अल्मोड़ा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अधिकार मित्र संदीप सिंह नयाल और पंकज भगत ने स्कूली बच्चों को विभिन्न कानूनी पहलुओं की जानकारी दी। शिविर में नालसा की एसिड हमलों के पीड़ितों को कानूनी सहायता योजना-2016, कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम-2013, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 सहित अन्य विधिक प्रावधानों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। इसके साथ ही 1 जुलाई से शुरू हुए ‘मध्यस्थता राष्ट्र के लिए’ अभियान के तहत भी बच्चों को जागरूक किया गया। हरेला महोत्सव के तहत विद्यालय परिसर में औषधीय पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरिजा किशोर पाठक, आचार्य महेन्द्र भंडारी, आशुतोष पाठक, ममता बिष्ट, विनीता पाण्डे, ज्योत्सना पाण्डे, चंद्रिका अलमिया, पूजा वर्मा, विमला बोरा सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।