शिमला बाईपास रोड पर ट्रक और बाइक की टक्कर में युवक की मौत
विकासनगर। धर्मावाला-शिमला बाईपास रोड पर बाइक और ट्रक की आमने सामने की जबरदस्त टक्कर में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे संजू (22) पुत्र धर्मदास निवासी अटाल तहसील त्यूणी विकासनगर से बाइक पर सवार होकर धर्मावाला शिमला बाईपास रोड होते हुए पांवटा जा रहा था। जबकि एक ट्रक पांवटा से धर्मावाला की ओर आ रहा था। शिवालिक होटल के पास ट्रक और बाइक की आमने सामने की जोरदार टक्कर हुई। जिससे बाइक सवार की मौके पर मौत हो गयी। हरबर्टपुर चौकी प्रभारी पंकज तिवारी ने बताया कि मौके से शव को कब्जे में लेकर पंचनामा पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया। बताया कि ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। बताया कि ट्रक और बाइक को कब्जे में ले लिया है। मृतक के परिजनों की तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर दिया जायेगा।