शिक्षिका के विरुद्ध कार्रवाई पर प्राथमिक शिक्षक संघ नाराज

पौड़ी। थलीसैंण ब्लाक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बग्वाड़ी में शिक्षिका शीतल रावत के विरुद्ध की गई कार्रवाई पर उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ पौड़ी ने भी नाराजगी जताते हुए निंदा की है। इस मामले में विद्यालय अभिभावक संघ ने भी नाराजगी जताते हुए 1 हफ्ते के भीतर शिक्षिका का निलंबन वापस नहीं लिए जाने पर अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजने व आंदोलन की चेतावनी दी गई है। संघ के जिलाध्यक्ष मनोज जुगरान ने कहा कि उक्त शिक्षिका 20 सितंबर को थलीसैंण ब्लाक की शीतकालीन, शरदकालीन ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में पूरे मनोयोग से कार्य कर रही थी और शिक्षिका को उस दिन अनुपस्थित दर्शाना समझ से परे है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर शिक्षामंत्री से भी वार्ता की गई साथ ही मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी, निदेशक प्रारंभिक शिक्षा के यहां भी कठोर आपत्ति दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्री ने उक्त शिक्षिका को त्वरित न्याय प्रदान करने का आश्वासन दिया है। कहा कि उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ शिक्षकों के शोषण के प्रति पूरे संघर्ष के लिए तत्पर रहेगा। चेतावनी दी कि जल्द ही उक्त प्रकरण का त्वरित समाधान नहीं होता है तो संगठन उग्र आंदोलन के लिए बाध्य रहेगा।