शिक्षणेत्तर कर्मचारियों व शिक्षकों ने की वेतन की मांग

देहरादून। अशासकीय जूनियर हाईस्कूलों और इंटर कालेजों में शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने तत्काल फरवरी माह के वेतन की मांग की है। अगर 30 मार्च तक वेतन नहीं मिलता है तो वे आंदोलन को मजबूर होंगे।
माध्यमिक शिक्षणेत्तर एसोसिएशन के प्रांतीय एवं जनपद अधिकारियों की बैठक में ये निर्णय लिया गया। प्रदेश अध्यक्ष बीएस पवार एवं महामंत्री संजय कुमार गर्ग ने बताया कि अब तक भी माध्यमिक जूनियर हाई स्कूल व इंटर कॉलेज के शिक्षणेत्तर व शिक्षकों का वेतन नहीं मिलने से उनमें भारी रोष है। कहा कि अभी वे चुनाव ड्यूटी खत्म करके आ रहे हैं और सभी के बच्चों की के एडमिशन शुल्क जमा होने हैं। साथ ही 30 मार्च से पहले वेतन नहीं आता है तो इनकम टैक्स भरने में देरी पर पैनाल्टी भी देनी पड़ेगी। जबकि इसमें उनका दोष नहीं है। जिला अध्यक्ष बीडी सेमवाल ने सरकार से तत्काल बजट घोषित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि लगातार संबंधित विभागों में चक्कर लगाने के पश्चात अभी तक भी वेतन बजट की पत्रावली पर कार्यवाही नहीं हो रही है । जिससे कर्मचारियों में भारी रोष है। इस अवसर पर जिला मंत्री दिनेश गैरोला, शिव प्रसाद भट्ट, चौधरी लोकेश, आसाराम डोभाल और पुष्कर बहुगुणा आदि उपस्थित रहे।