
देहरादून(आरएनएस)। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने विद्यालयों को भेजी जाने वाली सभी सामग्री और सूचनाएं ब्लाक कार्यालय से लेने पर शिक्षकों ने आपत्ति जताई है। उन्होंने ये सभी सामग्री पूर्व की भांति संकुल (सीआरसी) स्तर से ही विद्यालयों तक पहुंचाने की मांग की है। इसके लिए प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से मुख्य शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजा गया है। संघ का कहना है कि नई व्यवस्था से न केवल अध्यापकों को दिक्कत हो रही है, बल्कि शिक्षण कार्य भी प्रभावित हो रहा है। संघ के जिला मंत्री विनोद कुमार लखेडा ने बताया कि अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2025 के प्रश्नपत्रों के वितरण को लेकर उप शिक्षा अधिकारियों द्वारा प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे विकासखंड कार्यालय से स्वयं जाकर प्रश्नपत्र प्राप्त करें। पहले यह कार्य संकुलों के माध्यम से होता था, जिससे शिक्षकों को सुविधा रहती थी और विद्यालयों का कार्य प्रभावित नहीं होता था। लखेडा ने कहा कि कई विद्यालय विकासखंड कार्यालय से काफी दूरस्थ क्षेत्रों में हैं, जबकि कई विद्यालय एकल अध्यापक हैं। ऐसे में प्रधानाध्यापकों को विद्यालय छोड़कर कई किलोमीटर दूर कार्यालय से प्रश्नपत्र लाने जाना न तो व्यावहारिक है और न ही उचित। उन्होंने बताया कि परियोजना के प्रारंभ से अब तक स्थायी या प्रभारी सीआरसी (जो स्वयं शिक्षक होते थे) के माध्यम से ही सामग्री और सूचनाएं विद्यालयों तक पहुंचाई जाती रही हैं। जब नए सीआरपी की नियुक्ति भी हो चुकी है, तो ऐसी स्थिति में सामग्री सीधे विकासखंड से मंगाने का कोई औचित्य नहीं दिखता। संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी से अनुरोध किया है कि विकासखंड की समस्त सामग्री, सूचनाएं और परीक्षा से संबंधित प्रश्नपत्र नव-नियुक्त सीआरपी के माध्यम से संकुल स्तर से ही विद्यालयों को भेजे जाएं, ताकि शिक्षक बिना किसी असुविधा के अपने शिक्षण कार्य में पूर्ण रूप से संलग्न रह सकें।





