शिक्षकों ने खून से लिखकर पीएम को भेजा पोस्टकार्ड

शिक्षकों ने खून से लिखकर पीएम को भेजा पोस्टकार्ड

पौड़ी(आरएनएस)। राजकीय शिक्षक संघ ने प्रधानाचार्य विभागीय सीधी भर्ती को निरस्त करने सहित विभिन्न मांगों के हल नहीं होने पर कड़ी नाराजगी जताई है। संघ ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खून से लिखकर पोस्टकार्ड भेजा। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि जल्द मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिए जाने पर प्रांतीय नेतृत्व द्वारा आंदोलन की नई रणनीति तय की जाएगी । सोमवार को राजकीय शिक्षक संघ ने पीएम को खून से लिखकर पोस्टकार्ड भेजा। इस दौरान संघ के संरक्षक जयदीप रावत ने कहा कि संघ प्रधानाचार्य विभागीय सीधी भर्ती को निरस्त करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर बीते 18 अगस्त से लगातार आंदोलन कर रहा है। बीते 17 सितंबर को देहरादून में मुख्यमंत्री आवास घेराव के बाद सीएम ने वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री ने तीन बिंदुओं पर एक हफ्ते के अंदर उच्च स्तरीय वार्ता करने का लिखित आश्वासन दिया था। जिसमें विभागीय प्रधानाचार्य भर्ती निरस्त करने संबंधी बिंदु मुख्य रूप से था। लेकिन अगले ही दिन लोक सेवा आयोग द्वारा इस भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति जारी कर दी गई । जिससे शिक्षकों में और भी आक्रोश बढ़ गया है। कहा कि आंदोलन को और गति देने के लिए भविष्य में उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व ब्लाक अध्यक्ष पौड़ी भवान सिंह नेगी आदि शामिल रहे।

शेयर करें..