शिक्षकों ने की बोर्ड परीक्षाओं के समय में बदलाव की मांग

चमोली। राजकीय शिक्षक संघ ने आगामी परिषदीय परीक्षाओं के समय में बदलाव करने की मांग की है। जिले की कठिन भौगोलिक परिस्थतियों का हवाला देते हुए शिक्षकों ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं में प्रश्नपत्रों के समय को पूर्व की भांति सुबह दस से एक बजे तक करने की मांग की है। सोमवार को शिक्षक संघ द्वारा उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर को भेजे ज्ञापन में कहा गया कि गतिमान शिक्षण सत्र में परिषदीय परीक्षाओं का समय परिषद द्वारा पहली पाली में सुबह 8 से 11 और द्वतीय पाली में दोपहर दो से पांच बजे तक रखा गया है। संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप भंडारी ने बताया कि पर्वतीय इलाकों में कई छात्र-छात्राएं पहाड़ी दुर्गम और जंगली रास्तों से होते हुए परीक्षा केंद्रों तक पहुंचते हैं। ऐसे में सुबह बच्चो को रास्ते में जंगली जानवरों से खतरा एवं अन्य कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। जिसके चलते समय से बदलकर सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक करने की कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में जिला महामंत्री भगत कंडवाल, मंजू पुरोहित, तारा सिंह नेगी, सीमा कुंवर, बीरेंद्र मोहन तिवारी, मीनाक्षी सती, मोहन प्रसाद, अनिल कुमार, वीरेंद्र नेगी, ब्लाक अध्यक्ष डा. कमलेश कुंवर आदि शामिल थे।