शिक्षक समेत तीन पर दहेज हत्या का मुकदमा
काशीपुर। फांसी के फंदे पर लटकी मिली विवाहिता के भाई ने अपने शिक्षक बहनोई समेत तीन लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मुरादाबाद के पीलीकोठी बांग्ला गांव निवासी उमेश कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उसने अपनी बहन पूनम सैनी की शादी 18 जुलाई 2021 को लक्ष्मी नगर कॉलोनी जसपुर निवासी नरेंद्र सैनी के साथ की थी। नरेन्द्र राजकीय जूनियर हाईस्कूल बसई में शिक्षक पद पर तैनात है। शादी में हैसियत के हिसाब से दान दहेज दिया था। आरोप है नरेंद्र सैनी, उसके भाई राम अवतार और दूसरे भाई दहेज से संतुष्ट नहीं थे। कम दहेज लाने के लिए उसकी बहन को अक्सर प्रताड़ित करते रहते थे। इसकी शिकायत पूनम ने परिवार वालों से की थी। शिक्षक नरेंद्र उसकी बहन से छह लाख रुपये और नई कार की मांग कर रहा था। उसने किसी तरह उसको नवंबर में चार लाख रुपये दिए थे। गुरुवार को उसकी बहन की तबीयत खराब होने की उन्हें सूचना मिली। जसपुर पहुंचे तो उसकी बहन की लाश घर में पड़ी थी। आरोप लगाया कि नरेंद्र उसके भाई राम अवतार, भतीजे राहुल ने दहेज की खातिर उसकी बहन की हत्या कर दी। कोतवाल जेएस देउपा ने बताया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में विवाहिता की फांसी लगने के कारण मौत की पुष्टि हुई है। तहरीर के आधार पर तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच शुरु कर दी है।