शिक्षा विभाग में हुए स्थानांतरणों को लेकर नया आदेश जारी

देहरादून। माध्यमिक / बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत किये गये स्थानान्तरण के सम्बन्ध में चुनाव सम्बन्धी निर्गत आचार संहिता के अनुपालन विषयक नया आदेश जारी हुआ है।
कृपया उपर्युक्त विषय के सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निर्देश हुआ है कि उत्तराखण्ड विधान सभा 2022 के दृष्टिगत राज्य में दिनांक 08.01.2022 से चुनाव आयोग द्वारा निर्गत आदर्श आचार संहिता (M.C.C.) प्रभावी हो गयी है।
2 उल्लेखनीय है कि विद्यालयी शिक्षा विभाग के अन्तर्गत माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षकों के कतिपय स्थानान्तरण इसी माह किये गये हैं जिनमें कार्यमुक्ति एवं कार्यभार ग्रहण की प्रक्रिया गतिमान है। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के दृष्टिगत चुनाव आयोग के निर्देशों के क्रम में किये गये स्थानान्तरण के अतिरिक्त माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षको / प्रधानाध्यापकों / प्रधानाचार्यो / शिक्षा अधिकारियों के समस्त स्थानान्तरण से सम्बन्धित किसी भी कार्यवाही के सम्बन्ध में चुनाव आयोग द्वारा निर्गत आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करते हुए अग्रेत्तर कोई कार्यवाही न की जाय।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version