शिक्षा विभाग में 160 लिपिकों का स्थानांतरण
नैनीताल। शिक्षा विभाग में लंबे समय से एक स्थान पर तैनात बाबू को अब इच्छानुसार ट्रांसफर मिल गया है। मंगलवार को नैनीताल के अटल आदर्श राबाइंका में कुमाऊं मंडल के प्राथमिक स्कूलों के 160 कनिष्ठ सहायकों का वरिष्ठ सहायक में पदोन्नत के बाद विद्यालय आवंटन को लेकर काउंसिलिंग की गई। इसमें कुमाऊं भर के अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। जानकारी देते हुए अपर निर्देशक प्राथमिक शिक्षा अजय कुमार नौडीयाल ने बताया कुमाऊं मंडल के प्राथमिक विद्यालयों के कनिष्ठ सहायकों के वरिष्ठ सहायकों में पदोन्नति की प्रक्रिया चल रही है। पदोन्नति के लिए वरिष्ठता व कर्मचारियों के कार्यों के आधार पर 160 लोगों को सूचीबद्ध किया था जिनकी मंगलवार को काउंसिलिंग की गई है। जिसमें वरिष्ठता के आधार पर, मृतक आश्रितों, दिव्यांगों समेत स्वास्थ्य का हवाला देने वाले लोगों को इच्छा अनुसार सुगम में तैनाती दी गई है साथ ही दस साल से एक स्थान पर कैनात कर्मचारी का नियमानुसार स्थानांतरण किया गया है। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी मानसिंह, शहीद मेजर राजेश अधिकारी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेंद्र अधिकारी, लक्ष्मण सिंह बिष्ट, सुभाष जोशी,कविता पांडे, कमल फुलारा रहे।