
ऋषिकेश। विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा प्रत्येक बच्चे का अधिकार है। स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए तकनीकी शिक्षा पर जोर देना जरूरी है। शनिवार को गुमानीवाला स्थित स्वामी ओंकारानंद मांटेसरी स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। विस अध्यक्ष ने स्कूल के जूनियर हाईस्कूल से हाईस्कूल में उच्चीकरण होने पर विधिवत उद्घाटन किया। कहा कि शिक्षा प्रत्येक बच्चे का अधिकार है। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। मेधावी व सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले 35 छात्राओं को दो-दो हजार रुपये के चेक वितरित किए। मौके पर सुनीता उपाध्याय, पार्षद वीरेंद्र रमोला, पार्षद विपिन पंत, विद्यालय संस्थापक राजेंद्र प्रसाद भट्ट, सब्बल सिंह राणा, शशिपाल सिंह नेगी, विनोद सेमवाल, मोहर सिंह रावत, अवतार सिंह नेगी, पूजा देवी आदि उपस्थित रहे।