
देहरादून(आरएनएस)। उत्तराखंड के स्कूलों में शिक्षकों के त्रिस्तरीय कैडर के प्रस्ताव का अखिल भारतीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ने स्वागत किया है। संघ के राष्ट्रीय महामंत्री सुभाष चौहान ने कहा कि अगर सरकार इसे शिक्षकों की सभी शर्तों के अनुसार मंजूर करती है तो संघ इसका पूरा समर्थन करेगा। चौहान ने कहा कि उत्तराखंड की शिक्षा व्यवस्था में बड़े बदलाव के लिए यह जरूरी है और जूनियर शिक्षकों इसकी मांग लंबे समय से करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव में शिक्षक संघ के सुझावों को जरूर शामिल किया जाना चाहिए। चौहान ने बताया कि पूर्व में भी इसका ड्राफ्ट तैयार किया गया था, लेकिन तब शिक्षक संघ की ओर से दिए गए सुझावों को इसमें शामिल नहीं किया गया। इस वजह से इस ड्राफ्ट पर काम नहीं हो पाया। साथ ही पूर्व में भी शिक्षा मंत्री ने त्रिस्तरीय कैडर की घोषणा की थी, लेकिन फिर भी कैडर निर्धारण नहीं हो पाया था। उन्होंने कहा कि अब जो प्रस्ताव शासन को दिया गया है, उसमें शिक्षक संघ के सुझावों को अहमियत देनी चाहिए। सुभाष चौहान ने कहा कि त्रिस्तरीय कैडर से शिक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव होगा। प्राथमिक और माध्यमिक में अलग-अलग निदेशालय के बजाए एक ही निदेशालय के अधीन आ जाएंगे और इसमें जूनियर शिक्षकों के हितों की सुरक्षा भी हो सकेगी।