शिक्षा मंत्री ने किया पौड़ी नर्सिंग कालेज का औचक निरीक्षण
पौड़ी। शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने पौड़ी के श्रीकोट स्थित नर्सिंग कालेज का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कालेज की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। कहा कि नर्सिंग कालेज में छात्राओं को पैरामेडिकल की बेहतर शिक्षा और समाज के लिए कार्य करने को प्रेरित किया।
जिला मुख्यालय पौड़ी पहुंचने से पूर्व शिक्षा मंत्री डा. रावत ने श्रीकोट स्थित नर्सिंग कालेज पहुंचे। जहां उन्होंने कालेज की नर्सिंग फैकल्टी, स्टाफ और छात्राओं से मुलाकात की। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कालेज में चल रही स्मार्ट क्लासेज का भी जायजा लिया। शिक्षा मंत्री के अचानक कालेज में पहुंचने से वहां अफरा तफरी मच गई। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने सभी को अपने पहुंचने की औपचारिक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वे पार्टी कार्यालय में प्रतिभाग करने जा रहे थे तभी उन्होंने कालेज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को बेहतर पठन-पाठन दिए जाने पर जोर दिया।