शिक्षा मंत्री आवास पर धरने पर बैठै बीएड-टीईटी प्रशिक्षित, पुलिस से हुई तीखी नोकझोंक

देहरादून। अपनी मांगों को लेकर बीएड-टीईटी प्रशिक्षित बेरोजगार बुधवार को यमुना कॉलोनी में शिक्षा मंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठ गए। पुलिस ने जबरन उठाने का प्रयास किया, इस दौरान पुलिस और बीएड प्रशिक्षितों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। प्रदेश के अलग-अलग जनपदों से देहरादून पहुंचे सैकड़ों बीएड प्रशिक्षितों ने शिक्षक भर्ती की नियुक्ति प्रक्रिया को शुरू करने को लेकर यमुना कॉलोनी स्थित शिक्षामंत्री आवास का घेराव किया। प्रशिक्षितों का कहना है की विभाग ने सहायक अध्यापक प्राथमिक के रिक्त पदों पर वर्ष 2018, वर्ष 2020 तथा 2021 में लगभग 3000 पदों पर विज्ञप्ति जारी की थी मगर 4 वर्ष से अधिक समय बीत जाने पर भी विभाग अभी तक नियुक्ति प्रक्रिया को पूर्ण नही कर सका है। जिससे उम्र की सीमा को पार कर चुके प्रशिक्षित बेरोजगार आक्रोशित हैं।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version