शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही सरकार: डॉ धन सिंह रावत

देहरादून। प्रदेश सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है। यह बात रविवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब में उत्तराखंड की नौनी गाने को लॉंच करने के दौरान बतौर मुख्य अतिथि शिक्षा एवं चिकित्सा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कही। उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि कोरोना वॉरियर्स को रोजगार देने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। विधायक राजपुर रोड खजानदास ने पूरी टीम को शुभकामनाएं दी। महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कहा कि हमारे राज्य की नौनियां आज हर पटल पर अपना नाम रोशन कर रही हैं। भाजयुमो की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने कहा कि इस मंच के माध्यम से महिलाओं को संगठित होने का मौका मिला है। इस दौरान आयोजक नलिनी गोसाईं, मंच संचालन कर रही हेमलता नैथानी, उमा संस्था की अध्यक्ष साधना शर्मा, गीत के लेखक जसपाल राणा, म्यूजिक देने वाले अमित वी कपूर, डायरेक्टर विनय चानना, सिंगर अभिलाषा सती, मीरा आदि मौजूद थे।


Exit mobile version