शिकायत पर रोका नहर निर्माण का कार्य

ऋषिकेश। माजरीग्रांट में सिंचाई नहर निर्माण में घटिया सामग्री के प्रयोग की शिकायत सामने आई है। ग्रामीणों की शिकायत पर विभागीय अधिकारियों ने निर्माण कार्य रुकवा दिया है। इन दिनों ग्राम पंचायत माजरीग्रांट के वार्ड नं 6 में सिंचाई विभाग द्वारा नहर बनाई जा रही है। इसमें ग्रामीण घटिया सामग्री के प्रयोग का आरोप लगा रहे हैं। ग्रामीण रणवीर सिंह सैनी ने कहा कि यह नहर किसानों की खेतों की सिंचाई के लिए बनाई जा रही है, लेकिन इसमें घटिया सामग्री लगाई जा रही है। नहर बनाने के लिए नीचे से जमीन खोदी नहीं जा रही है, ऊपर से ही नहर बना दी जा रही है। ऐसे में यह बरसात के समय बह जायेगी। ग्राम पंचायत सदस्य गुरविंदर कौर ने कहा कि माजरीग्रांट में जितनी नहरें बनाई गई है, उन सभी का यही हाल है। उन्होंने उच्चाधिकारियों से माजरीग्रांट में बनी सभी नहरों की जांच करने की मांग की है। सहायक अभियंता आशीष ममगाईं ने कहा कि इस नहर को लेकर दो बार शिकायत आ गई है। इसका कार्य रुकवा दिया गया है। मौके पर जाकर काम को देखा जायेगा।