स्वयं सहायता समूह ने स्टॉल लगाया
चम्पावत। जलागम की ओर से स्थानीय उत्पादों का स्टॉल लगाया गया। प्रत्येक सोमवार को लगाए जाने वाले स्टॉल में स्थानीय उत्पादों की बिक्री की गई। लोगों ने भी स्थानीय उत्पादों का हाथों-हाथ खरीदा। जलागम की ओर से काश्तकारों की आय को बढ़ाने के लिए प्रत्येक सोमवार मोटर स्टेशन में स्टॉल लगाया जा रहा है। दूसरे सोमवार खलखडिय़ा स्वयं सहायता समूह ने स्टॉल लगाया। समूह के दान सिंह और रमेश खर्कवाल ने बताया कि स्थानीय उत्पादों को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है। बताया कि स्टॉल में शिमला मिर्च, प्याज, लौकी, बैगन, टमाटर, आलू, मसाले, चौलाई, मसूर, लहसून, हल्दी, मिर्च, जीरा सहित विभिन्न सब्जियों के बीच बिक्री के लिए रखे गए हैं। बताया कि दो घंटे के भीतर ही 75 फीसदी उत्पादों की बिक्री हो गई है। उन्होंने बताया कि स्टॉल लगाए जाने से ग्रामीण क्षेत्र के उत्पादों को बाजार मिल रहा है। इसके अलावा लोगों की आमदनी भी हो रही है।