सिद्धार्थ की ‘शेरशाह’ का नया रेकॉर्ड, भारत में ऐमजॉन पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म

ओटीटी प्लैटफॉर्म ऐमजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई फिल्म ‘शेरशाह’ दर्शकों और क्रिटिक्स को काफी पसंद आ रही है। यही वजह है कि कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित यह बायॉपिक, भारत में ऐमजॉन पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई है।
इतना ही नहीं, अपने पहले दो हफ्तों में ‘शेरशाह’ को 4100 से ज्यादा नगरों और शहरों के साथ-साथ दुनियाभर के 210 देशों में दर्शकों ने स्ट्रीम किया है। फिल्म ने आईएमडीबी पर अब तक की सबसे पॉप्युलर हिंदी फिल्म के रूप में भी एक नया बेंचमार्क क्रिएट किया है।
इस सफलता के बाद प्रड्यूसर करण जौहर ने कहा, ‘शेरशाह हमेशा हमारे दिल के करीब रही है और फिल्म को मिले प्यार और प्रशंसा को देखकर मुझे फिल्म और इससे जुड़े हर व्यक्ति को लेकर गर्व महसूस होता है। शेरशाह परम वीर चक्र से सम्मानित कैप्टन विक्रम बत्रा की ऐसी कहानी है जिसे कोई भी भारतीय कभी नहीं भूल पाएगा। इस कहानी के जरिए उनके जीवन, जुनून, देश और डिंपल के लिए उनके प्यार की गहराई समझने के साथ ही हम यह भी समझ पाए कि किस चीज ने उन्हें बहादुर दिल बनाया। सिद्धार्थ और कियारा की ऐक्टिंग और विष्णु के निर्देशन को मिले प्यार को देखकर मुझे गर्व महसूस होता है।’


error: Share this page as it is...!!!!