शीतकालीन यात्रा में 08 दिसंबर को 477 यात्रियों ने किए ओंकारेश्वर में दर्शन


रुद्रप्रयाग(आरएनएस)।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ कर दिया गया है। रविवार को पहले दिन ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में 477 स्थानीय समेत अन्य प्रदेशों के यात्रियों ने दर्शन किए। इधर, यात्रियों को देखकर स्थानीय लोगों में भी उत्साह का माहौल है। ओंकारेश्वर मंदिर में इन दिनों पांडव नृत्य का आयोजन भी चल रहा है। ऐसे में यहां स्थानीय लोग भी जगह-जगह से दर्शनों को पहुंच रहे हैं। रविवार को ओंकारेश्वर मंदिर में दिल्ली, नोएडा, हरिद्वार, राजस्थान सहित उत्तराखंड के अनेक जनपदों से यात्री दर्शनों को पहुंचे हैं। जबकि स्थानीय लोग भी निरंतर मंदिर में दर्शन करने पहुंच रहे हैं। बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि शीतकालीन यात्रा को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। लोगों को उम्मीद रहती है कि मुख्य यात्रा के बाद शीतकालीन यात्रा भी बेहतर संचालित हो तो इससे सभी की आर्थिकी बेहतर हो सकती है। साथ ही शीतकालीन यात्रा के साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिल सकेगा।

error: Share this page as it is...!!!!