शीत लहर के चलते 14 जनवरी तक आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों में अवकाश

रुद्रपुर(आरएनएस)। जिलाधिकारी एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष नितिन सिंह भदौरिया ने शीतलहर को ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के आधार पर जिले में सुबह के समय मध्यम घना कोहरा छाने की संभावना जताई है। इसके चलते जिलाधिकारी ने जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों, सरकारी, अर्द्धशासकीय, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों में कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिए 3 जनवरी से 14 जनवरी 2025 तक अवकाश की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों की आंगनबाड़ी कर्मी पोषाहार वितरण और अन्य विभागीय कार्यों को यथावत जारी रखेंगी। इस आदेश का उल्लंघन आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत गंभीर माने जाने के लिए दायित्व होगा।

error: Share this page as it is...!!!!