शौर्य महोत्सव में दी रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति

चमोली। क्षेत्र के कफारतीर सैंज-खैतोलीखाल में आयोजित किए गए प्रथम विक्टोरिया क्रास दरवान सिंह नेगी राजकीय शौर्य महोत्सव के समापन पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर विजेताओं को पुरस्कार भी बांटे गए। तीन दिनों तक चले इस शौर्य महोत्सव के दौरान कई तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें सीनियर वर्ग की चित्रकला प्रतियोगिता में सैंज खैतोली के सुमित प्रथम, कोढुली के आदर्श व अनामिका क्रमशः द्वितीय व तृतीय रहे। जबकि जूनियर वर्ग में चोपता के तनिष्क प्रथम, बणचौंरी की अंजली द्वितीय तथा रैंस चोपता के मयंक तृतीय रहे। प्राथमिक वर्ग से डडुवागाड की पार्वती प्रथम, चोपता की इशिका द्वितीय तथा सैंज की तमन्ना तृतीय रहीं। सीनियर वर्ग की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कोढुली के प्रियांशु प्रथम, रैंस चोपता की जैन्शी द्वितीय तथा सैंज खैतोली के अरविन्द तृतीय रहे। इसी प्रकार जूनियर वर्ग से कोठुली के अभिनव और बणचौंरी के नवदीप प्रथम, सैंज खैतोली के अमित और रैंस चोपता के मयंक द्वितीय तथा सैंज खैतोली के पवन और चोपता की प्रिया तृतीय रहे।जबकि प्राथमिक वर्ग से चोपता के प्रतीक प्रथम, डडुवागाड के शैलेश द्वितीय तथा चोपता की परिधि तृतीय रही। शौर्य महोत्सव के अंतिम दिन शिक्षण संस्थाओं तथा महिला मंगल दलों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मंच पर लोकसंगीत के खूब रंग बिखरे। सपना स्याली,लाल बोतल शराबा, अल्मोड़ा अंग्रेज आयो टैक्सी मा जैसे लोकगीतों पर लोगों ने जमकर ठुमके लगाए। गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट सेंटर लैंसडौन के ब्रासबैंड वादन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। लोकगायक सुनील कोठियाल, प्रेम पुरोहित के लोकगीतों की प्रस्तुति को भी खूब सराहा गया।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version