शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने वाले गांव को मिलेगा 3 लाख रुपये इनाम : डॉ. धन सिंह रावत

रुडक़ी। भाजपा पिरान कलियर मंडल कार्यसमिति की बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि जो गांव सबसे पहले शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करेगा, सरकार उसे तीन लाख रुपये देगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वह सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाएं और कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए वैक्सीनेशन जरूरी है को लेकर लोगों को जागरूक करें। रविवार को धनौरी के नेशनल इण्टर कॉलेज में आयोजित कार्यसमिति की बैठक में पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री मंत्री एवं हरिद्वार जिले के प्रभारी मंत्री डा. धन सिंह रावत का जोरदार स्वागत किया। डा. धन सिंह रावत ने कहा कि शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने में जो ग्राम पंचायत प्रथम स्थान पर रहेगी उसको हमारी सरकार तीन लाख रुपये की धनराशि पुरुस्कार के रूप में देगी। दूसरे स्थान और तीसरे स्थान पर आने वाली ग्राम पंचायतों को दो लाख और एक लाख रुपये का इनाम मिलेगा। जिला अध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि मण्डल के प्रत्येक कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अभी से तैयार रहना है। केन्द्र और राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता लोगों की जान बचाना है, जिस दौर में कोरोना का प्रकोप चरम पर था तब कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों के नेता सोशल मीडिया पर बयानबाजी करके अपने अपने घरों में दुबके बैठे थे। उस समय भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने सेवा भाव से लोगों की मदद की। इस मौके पर दर्जाधारी कल्पना सैनी, जय भगवान सैनी, राजबाला सैनी, आदेश सैनी, अमित सैनी, श्यामवीर सैनी, अरुण सैनी, डॉ. शहजाद, हसीन, वसीम, सचिन सैनी, सरित बाबू, अनिल पाल समेत अन्य मौजूद रहे।


Exit mobile version