भारतीय फुटबॉल टीम में चयनित हुए शाश्वत पँवार

ऋषिकेश।  उत्तराखंड फुटबॉल एकेडमी के छात्र शाश्वत पंवार का चयन भारतीय टीम में हुआ है। शाश्वत के चयन पर क्षेत्रवासियों ने खुशी जताई है। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के विशेष कार्याधिकारी रहे धीरेंद्र सिंह पंवार के बेटे शाश्वत पंवार का भारतीय फुटबॉल टीम में चयन हुआ है। शाश्वत पंवार प्रशिक्षण शिविर के लिए गोवा रवाना हो चुके हैं। एकेडमी के प्रबंधक सुभाष अरोड़ा ने बताया कि अंडर-15 आयु वर्ग की यह टीम वर्ष 2023 में साउथ एशियन गेम्स में एशिया कप में हिस्सा लेगी। 21 फरवरी से गोवा में भारतीय टीम का प्रशिक्षण शिविर शुरू हो रहा है। कोच अमित वर्मा ने बताया कि शाश्वत एक होनहार खिलाड़ी हैं। वह देहरादून के रहने वाले हैं। शाश्वत को शुरू से ही फुटबॉल से बहुत प्रेम रहा है। शाश्वत का टीम में चयन होने पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी देवेंद्र बिष्ट ने उनके माता-पिता को बधाई दी।