शासन ने उदासीनता दिखाई तो सुप्रीम कोर्ट जाएंगे: पुजारी
चम्पावत। ट्रस्ट के विरोध में पूर्णागिरि धाम के पुजारियों ने मोर्चा खोलना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि अगर शासन ने उदासीनता दिखाई तो वह लोग अपने हकों के लिए सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे। दो टूक कहा कि सरकार या शासन को धार्मिक गतिविधियों में हस्तक्षेप नहीं करने दिया जाएगा।
मंदिर समिति अध्यक्ष भुवन पांडेय ने बताया कि पूर्णागिरि धाम को ट्रस्ट बनाने का सपना पुजारी कभी पूरा नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि पूर्णागिरि मंदिर सरकार या किसी मंत्रियों की संपत्ति नहीं है, जिस पर बिना उनके परामर्श लिए फैसला किया जा सके। उन्होंने कहा कि संबंध में वह सुप्रीम कोर्ट तक की लड़ाई लडऩे को तैयार हैं। कहा कि वर्षों से चली आ रही परंपरा और उनके अधिकारों से पुजारियों को कभी वंचित नहीं किया जाएगा। कोषाध्यक्ष गिरीश पांडेय ने बताया कि जब सभी पुजारी ट्रस्ट का विरोध कर रहे हैं तो सरकार ट्रस्ट बनाकर क्या दर्शाना चाहती है। मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि इस संबंध में पुजारी मंगलवार को एक आपातकालीन बैठक का आयोजन करेंगे। जिसमें दून जाने वाले शिष्टमंडल पर भी फैसला किया जाएगा।