
रुद्रपुर(आरएनएस)। ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग में मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर एक युवक से 24.5 लाख रुपये की साइबर ठगी कर ली गई। पीड़ित की तहरीर पर साइबर क्राइम थाना पुलिस पंतनगर ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। घेरा फार्म शहदौरा थाना पुलभट्टा किच्छा निवासी जितेन्द्र सिंह पुत्र चंद्रपाल सिंह ने बताया कि 27 सितंबर को फेसबुक पर उन्हें चित्रा शर्मा नामक प्रोफाइल से फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। इसके बाद फेसबुक मैसेंजर और फिर व्हाट्सएप पर बातचीत शुरू हुई। महिला ने खुद को दिल्ली के साकेत क्षेत्र की निवासी बताते हुए एक ट्रेडिंग कंपनी से जुड़ा होना बताया और शेयर मार्केट में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का दावा किया। इस पर उन्होंने व्हाट्सएप पर भेजे गए लिंक के माध्यम से एक कथित ट्रेडिंग वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाया। वेबसाइट पर लगातार भारी मुनाफा दिखाया जाता रहा। भरोसा दिलाने के लिए शुरुआत में उन्हें 22,185 रुपये प्रॉफिट के रूप में खाते में वापस किए गए। इसके बाद उन्होंने अलग-अलग तारीखों में आरटीजीएस और यूपीआई के माध्यम से देश के विभिन्न बैंकों में कुल 24.5 लाख रुपये रकम ट्रांसफर कर दी। वेबसाइट पर उनके अकाउंट में करोड़ों का मुनाफा दिखाया गया, लेकिन जब उन्होंने रकम निकालने का प्रयास किया तो बार-बार विड्रॉल फेल होता रहा। बाद में वेबसाइट और चैट के जरिए कथित टैक्स के नाम पर 50 लाख रुपये से अधिक की अतिरिक्त मांग की गई, जिससे उन्हें ठगी का अहसास हुआ। साइबर क्राइम थाना पंतनगर प्रभारी अरुण सिंह ने बताया कि बुधवार को मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

