शेयर मार्केट में पैसा डूबने से परेशान युवक ने सुसाइड का वीडियो बनाकर भेजा परिजनों को

ऋषिकेश। दिल्ली के एक युवक ने सुसाइड का वीडियो बनाकर परिजनों को भेज दिया। मुनिकीरेती पुलिस ने सूचना मिलने के बाद युवक को तपोवन से सकुशल बरामद कर लिया। मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक बुधवार देर रात 11:30 बजे फोन पर सूचना मिली कि दिल्ली निवासी अंकित कुमार पुत्र पवन कुमार ने क्षेत्र से सुसाइड का वीडियो बनाकर अपने परिजनों को भेजा है।
युवक दिल्ली से लापता चल रहा था। इस पर मुनिकीरेती थाना पुलिस ने तत्काल युवक की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान उसकी लोकेशन तपोवन क्षेत्र में मिली। कांस्टेबल सुनील ने तपोवन क्षेत्र के होटल, गेस्ट हाउस, पार्किंग में अंकित की खोजबीन की। युवक की कार तपोवन स्थित पार्किंग में मिली, लेकिन वह मौके पर नहीं मिला।

इसके एक घंटे के भीतर पुलिस ने लक्ष्मणझूला तपोवन के पास से युवक को सकुशल खोज लिया। पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि उसने शेयर मार्केट में पैसा लगाया था। लेकिन जिस कंपनी के माध्यम से पैसा लगाया वह फरार हो गई। इससे वह कर्ज में डूब गया। इसके बाद से वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा है। इस बीच उसके दिमाग में सुसाइड करने का प्लान आया और इसलिए उसने सुसाइड का वीडियो बनाकर परिजनों को भेज दिया। थाना निरीक्षक रितेश साह ने बताया गुरुवार को परिजनों को थाने बुलकर युवक को सकुशल उनके हवाले कर दिया है।